ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासिहौल में सुपर पावर ग्रिड निर्माण के लिए पहल तेज

सिहौल में सुपर पावर ग्रिड निर्माण के लिए पहल तेज

सिहौल में बनने वाले सुपर पावर ग्रिड निर्माण के लिये प्रशासनिक पहल तेज हो गयी...

सिहौल में सुपर पावर ग्रिड निर्माण के लिए पहल तेज
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 30 Jun 2018 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

सिहौल में बनने वाले सुपर पावर ग्रिड निर्माण के लिये प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है।

सीओ शशि कुमार ने मध्य विद्यालय सिहौल में ओकाही, सिहौल, बिहरा एवं तुलसियाही के रैयतों के साथ बैठक कर सुपर पावर ग्रिड के लिये आवश्यक जमीन अधिग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीओ ने भूस्वामियों को जमीन से संबंधित आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा। सुपर पावर ग्रिड के लिये विभाग को 38 एकड जमीन अधिग्रहण करना है। बताया जाता है कि औकाही के 55 रैयतों में से 37 की जमीन का जमाबंदी कर लिया गया है तथा शेष के जमाबंदी के लिये पहल तेज कर दी गई है। सीओ शशि कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य पंचायत के रैयत से जमीन अधिग्रहण कर जिले के वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि ग्रिड की जमीन अधिग्रहण के लिये स्थानीय लोग बढ़चढ्कर सहयोग कर रहे है। लेकिन आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण रैयतों की जमीन का बंदोबस्त नहीं हो पाया है।

अंचलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जमीन बंदोबस्त मामले में सहयोग करने को कहा ताकि समय से आगे का कार्य शुरू हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें