ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसास्टेशन पर 14 बोतल शराब बरामद

स्टेशन पर 14 बोतल शराब बरामद

सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की उत्तरी छोर से आरपीएफ ने 14 बोतल विदेशी शराब शुक्रवार को बरामद किया...

स्टेशन पर 14 बोतल शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 22 Jun 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की उत्तरी छोर से आरपीएफ ने 14 बोतल विदेशी शराब शुक्रवार को बरामद किया है। आरपीएफ द्वारा जीआरपी के साथ मिलकर की गई छापेमारी में लावारिश हाल में एक बैग में रखी शराब बोतलों को जब्त किया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ ने बताया कि ट्रेनों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान यह सफलता मिली है। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए सादे वर्दी में जवानों की तैनाती करते सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मिली सूचना पर जीआरपी के सहयोग से शराब बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर ने कहा कि सफर के दौरान किसी भी असमाजिक तत्वों या संदिग्ध वस्तु पर नजर पड़े तो टॉल फ्री नम्बर 182 पर जरूर सूचना दें। छापेमारी अभियान में आरपीएफ के एएसआई श्रीनिवास कुमार, जीआरपी के पुरूषोत्तम कुमार भी थे। मालूम हो कि बिहार में पूर्णत: शराबबंदी के बाबजूद रेल और सड़क मार्ग से शराब तस्करी का मामला रुक नहीं रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें