ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाराजवर्धन पुलिस मेडल के लिए चयनित

राजवर्धन पुलिस मेडल के लिए चयनित

सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रहुआमनी निवासी राजवर्धन का चयन पुलिस मेडल गैलेंटरी के लिए किया गया...

राजवर्धन पुलिस मेडल के लिए चयनित
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 29 Jan 2019 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रहुआमनी निवासी राजवर्धन का चयन पुलिस मेडल गैलेंटरी के लिए किया गया है।

कश्मीर के पुलवामा में 6 जुलाई 2017 की रात एनकाउंटर में कुख्यात आतंकवादी अजहर मसूद के भतीजा को मार गिराने के बाद किया गया है। इस मेडल के लिए चयन किए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी ब्याप्त है।

रहुआमनी निवासी व कोल इंडिया लि. के पूर्व प्रबन्धक सुधीर कुमार सिंह व माता रूपकला सिंह के द्वितीय पुत्र राजवर्धन ने धनबाद स्थित डेनोबली स्कूल से प्रथम श्रेणी से 12 वीं पास कर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय से बीए पास किए। पहले प्रयास में वर्ष 2013 में सीआरपीएफ के असिस्टमेंट कमांडेंट के पद के लिए परीक्षा में सफलता प्राप्त की। पुलिस मेडल गैलेंटरी के लिए चयन किए जाने पर अरविंन्द प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अंजार आलम सहित अन्य ग्रामीणों ने उनकी इस विशेष उपलब्धि पर हर्ष जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें