ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाबेरोजगारी के माध्यम से किया व्यंग्य

बेरोजगारी के माध्यम से किया व्यंग्य

इप्टा द्वारा कला भवन में आयोजित दो दिवसीय कोसी सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन दो नाटकों की प्रस्तुति दी गयी। जिसमें अजब मदारी गजब तमाशा नाटक के जरिये महंगाई व बेरोजगारी पर...

बेरोजगारी के माध्यम से किया व्यंग्य
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 08 Oct 2018 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

इप्टा द्वारा कला भवन में आयोजित दो दिवसीय कोसी सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन दो नाटकों की प्रस्तुति दी गयी। जिसमें अजब मदारी गजब तमाशा नाटक के जरिये महंगाई व बेरोजगारी पर व्यंग्य किया गया।

कटिहार इप्टा द्वारा आयोजित नाटक में संदेश दिया गया कि लोग महंगाई व बेरोजगारी से जुझ रहे है और देश मदारी के हाथ कठपुतली बना हुआ है। यह नाटक आम लोगों की हकमारी करने वालों का पोल खोलता है। वहीं दरभंगा की स्पॉट लाईट थियेटर द्वारा प्रस्तुत ललका पाग पर केन्द्रित नाटक अद्र्वागिनी में मिथिला के संस्कार व संस्कृति को प्रस्तुत किया गया।

संयोजक राजन कुमार व अभय कु. मनोज के संचालन में कार्यक्रम में डीपीआरओ जयशंकर कुमार, मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, हरिहर प्र.गुप्ता, डा.दीपक कुमार गुप्ता, डा.डी.एन.साह सहित इप्टा अध्यक्ष विनय कसौधन, सुधांशु, अनिल कुमार, बंटी, मुन्ना कुमार, सुभाष भगत, दीनबंधू, संतोष, विरेन्द्र कुमार, दिव्या मुन्नी, दीपा थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें