ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाबैंक व वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा जांच

बैंक व वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा जांच

सहरसा | नगर संवाददाता जिले में बढ़ती लूट व छिनतई की घटना को गंभीरता से

बैंक व वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा जांच
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 13 Jan 2021 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा | नगर संवाददाता

जिले में बढ़ती लूट व छिनतई की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने पहले मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारी को बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर लगातार जांच करने का निर्देश दिया था।

एसपी के निर्देश पर मंगलवार को सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर राजमणी व सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने शहरी क्षेत्र स्थित कई बैंक व वित्तीय संस्थानों की जांच कर सुरक्षा के बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी बैंक प्रबंधक को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने व बैंक सुरक्षा गार्ड को हरेक गतिविधि पर नजर रखने के अलावा किसी तरह की संदेहास्पद स्थिति नजर आने पर थाना को सूचित करने का निर्देश दिया। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बताया कि वित्तीय संस्थाओं के आसपास सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। अपराधी बैंक के आसपास ही रेकी कर छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं। इसलिए इस मामले में सतर्कता बरतने और जागरूक रहने को कहा गया है। अगर किसी को भी संदिग्ध देखें तो अतिशीघ्र पुलिस को संपर्क कर बताए। बीते वर्ष दिसंबर और इस महीने अबतक कई छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें