स्कूल का ताला तोड़ चोरी
पतरघट, एक संवाददाता मध्य विद्यालय जम्हरा में रविवार की रात ताला काटकर अज्ञात चोरों...

पतरघट, एक संवाददाता
मध्य विद्यालय जम्हरा में रविवार की रात ताला काटकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। प्रभारी हेडमास्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय परिसर स्थित ऑफिस गेट व स्टोर रूम का ताला कटा हुआ देखा। चोरी की घटनाओं का सूचना उनके द्वारा पतरघट पुलिस को दी गई। सूचना की जानकारी मिलते ही पतरघट पुलिस मौके पर विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। तथा आज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रभारी हेडमास्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया की आज्ञात चोरों ने रविवार की रात विद्यालय के ऑफिस एवं स्टोर रूम का ताला तोड़कर ऑफिस रूम में लगे मोटर, मोटर का पाइप, साउंड बॉक्स पूरा सेट, माइक, चार्जर, घड़ी, झोला में रखे दवाई सहित गोदरेज तोड़कर आवश्यक कागजात ले गया। चोरी की घटना को लेकर प्रभारी हेडमास्टर ने पतरघट पुलिस सहित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आवेदन दिये जाने की बात कही है।