ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसानिरीक्षण के दौरान स्कूल बंद व शिक्षक अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद व शिक्षक अनुपस्थित

गुरूवार को बनमा ईटहरी प्रखंड के कई स्कूलों का एमडीएम डीपीओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई स्कूल बंद पाया गया तो कई स्कूल में बिना सूचना के कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। स्कूलों में नामांकित...

निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद व शिक्षक अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 24 May 2019 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरूवार को बनमा ईटहरी प्रखंड के कई स्कूलों का एमडीएम डीपीओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई स्कूल बंद पाया गया तो कई स्कूल में बिना सूचना के कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। स्कूलों में नामांकित बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम देखी गई। डीपीओ मनोज कुमार पहले एनपीएस रसलपूर पूर्वी भाग पहुंचे। जो बंद मिला। वहीं मध्य विद्यालय रसलपुर भी बंद पाया गया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय रसलपुर दक्षिण भाग पहुंचे। जहां 6 शिक्षक में मात्र एक शिक्षक मो नसीम आलम 21 बच्चों के साथ उपस्थित पाये गये।

हेडमास्टर गोविंद कुमार सहित अन्य शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक मकतब फकीराचक में मात्र एक शिक्षक मो शमी आलम करीब 10 बच्चों के साथ ही उपस्थित मिले। यहां भी हेडमास्टर मो रिजवान आलम सहित कुल 6 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। मध्य विद्यालय मुरली में मात्र 92 बच्चों ही उपस्थित पाये गये। मध्य विद्यालय लालपुर प्रियनगरा में चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। नामांकित 619 बच्चों में मात्र 9 बच्चे ही उपस्थित पाये गये। मध्य विद्यालय परसबन्नी में मात्र 26 बच्चों के साथ 12 शिक्षक उपस्थित मिले। उसी स्कूल के प्रागंण में चल रहे एनपीएस शर्मा टोला परसबन्नी की जांच में मात्र 48 बच्चे उपस्थित पाये गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें