पुरीख में शिक्षा को नई उड़ान, भूमि दान से खुलेगा विद्यालय भवन निर्माण का रास्ता
सत्तरकटैया, एक संवाददाता। पुरीख पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण का मार्ग अब

सत्तरकटैया, एक संवाददाता। पुरीख पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है। भूमि दाता वीरेंद्र कुमार मिश्र ने अपने पिता पंडित जयदेव मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 75 डिस्मिल से अधिक जमीन दान की है। इससे पहले भवन नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद निर्माण में आ रही अड़चन को दूर करते हुए यह जमीन उपलब्ध कराई गई। जिला निबंधन कार्यालय सहरसा में जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद की मौजूदगी में जमीन दान की प्रक्रिया पूरी हुई। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया ब्रम्हदेव सिंह, प्रधानाध्यापक बच्चन रजक, समिति प्रतिनिधि डॉ कैलाश मिश्र, कांग्रेसी नेता कामेश्वर साह, बिनोद कुमार मिश्र, रंजन मिश्र, पिंकू मिश्र, माधव मिश्र, दिनेश मिश्र, किशोर मुखिया, रणजीत सिंह बबलू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने भूमि दाता वीरेंद्र मिश्र, बिनोद मिश्र, बाबूसाहब तथा हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की, ताकि बच्चों को पढ़ाई और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सुविधा मिल सके। इस पहल से गांव में खुशी का माहौल है और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होने की उम्मीद जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




