Salakhua Revenue Employee Accuses Officials of Conspiracy and Harassment सलखुआ: सीओ और कर्मचारी के बीच आवेदन का दौर जारी..!, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSalakhua Revenue Employee Accuses Officials of Conspiracy and Harassment

सलखुआ: सीओ और कर्मचारी के बीच आवेदन का दौर जारी..!

सलखुआ अंचल कार्यालय में तीन दिन से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। राजस्व कर्मचारी रामपुकार सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि अंचलाधिकारी और अन्य कर्मियों ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 26 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on
सलखुआ: सीओ और कर्मचारी के बीच आवेदन का दौर जारी..!

सलखुआ, संवाद सूत्र । सलखुआ अंचल कार्यालय में पिछले तीन दिनों से लगातार आवेदन का दौर जारी है। मालूम हो कि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आवेदन का प्रक्रिया जारी है। सलखुआ अंचलाधिकारी ने सलखुआ थाना में राजस्व कर्मचारी रामपुकार सिंह यादव एवं उनके पुत्र मुरारी यादव तथा भाई राजीव रंजन के विरुद्ध सनहा दर्ज कराई है। जिसमें थानाध्यक्ष ने दो अलग-अलग तारीखों में सनहा सं- 399 एवं सनहा संख्या-510/24 दर्ज किया है। उपर्युक्त आलोक के विषय में हल्का राजस्व कर्मचारी रामपुकार सिंह यादव ने जिलाधिकारी सहरसा को आवेदन देते हुए बताया कि अंचलाधिकारी सलखुआ एवं अन्य कर्मियों के द्वारा मेरे एवं मेरे पुत्र तथा भाई के विरुद्ध साजिश व षड्यंत्र के तहत झूठा एवं मनगढ़ंत तरीके से और पहले से विचार विमर्श कर हमें परेशान और प्रताड़ना की योजनाएं बनाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा 04/11/24 को सीओ सलखुआ को आवेदन देकर संविदा पर कार्य बढ़ाने की गुहार लगाया गया था। जिसमें उन्होंने हमारे दिए हुए आवेदन को अवहेलना करते हुए सेवानिवृत से 15 दिन पहले ही कार्यालय का आदेश निकाल दिया गया था। हमें मानसिक रूप से परेशान और प्रभार सौंपने के लिए गलत तरीके की स्पष्टीकरण मांगा जाने लगा। जिसमें हम काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए। फिर भी हमारे विरुद्ध सलखुआ थाना सनहा नं- 399 दिनांक- 16/12/24 एवं दूसरा सनहा संख्या- 510/24 दिनांक- 21/12/24 को दर्ज कराया गया। जिसको लेकर राजस्व कर्मचारी ने जिलाधिकारी सहित पुलिस कप्तान सहरसा, एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ थाना से जांच कर उचित न्याय की गुहार लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।