पहली जनवरी से ट्रैफिक में होगा बदलाव, तीन जोन में बंटेगा शहर
सहरसा में एक जनवरी से ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा। शहर को तीन जोन - येलो, ग्रीन और ब्लू में बांटा जाएगा। ई-रिक्शा और ऑटो को केवल उन्हीं जोनों में चलाने की अनुमति होगी जहां उनके लिए लायसेंस...

सहरसा। एक जनवरी से शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शहर को तीन जोन में बांटकर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने की कोशिश की जाएगी। कौन सी जोन में कितने ई रिक्शा और ऑटो चलेंगे यह तय किया गया है। खास बात यह कि जिस जोन के लिए लायसेंस निर्गत किया जाएगा उसमें ही ई रिक्शा और ऑटो को चलाने की अनुमति रहेगी। उससे अलग जोन में ई रिक्शा और ऑटो चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को डीटीओ के वेश्म में प्रेस वार्ता के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करते जाम से राहत दिलाने के लिए तीन जोन येलो, ग्रीन और ब्लू जोन में शहर को बांटा गया है। रेलवे लाइन के पूरब तरफ एक जोन और पश्चिम तरफ दो जोन बनाया गया है। आंकलन किया गया है कि येलो जोन की क्षमता 160 है और 200 तक ई रिक्शा व ऑटो के परिचालन को अनुमति दी जाय। ग्रीन जोन की क्षमता 120 की है और 150 तक को परिचालन अनुमति दी जा सकती है। ब्लू जोन की कैपिसिटी 120 है और 150 तक को परिचालन अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर जोन में चलने वाले ई रिक्शा और ऑटो के लिए रूट का निर्धारण किया गया है। ई रिक्शा और ऑटो चलाने की अनुमति उसे मिलेगी जो परिवहन विभाग से अपने वाहन का लाइसेंस लिए होंगे और चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस होगा। जिसके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, लायसेंस सहित जरूरी कागजात नहीं होंगे उन्हें वाहन चलाने की अनुमति नहीं मिलेगी। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ई रिक्शा और ऑटो के परिचालन के लिए तीन जोन में बांटने की व्यवस्था इस तरह से की गई है कि जाम में वाहन को फंसना नहीं पड़ें। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक के कारण शहर दो भाग में बंटा है। फाटक गिरने से जाम लगते रहता है। इससे निजात दिलाने के लिए एक जनवरी से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी।
ट्रैफिक व्यवस्था की साप्ताहिक होगी समीक्षा: डीटीओ ने कहा कि तीन जोन में बांटकर क्षमता मुताबिक ई रिक्शा और ऑटो चलाने को लेकर की गई ट्रैफिक व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। अगर समीक्षा में लगा कि संबंधित जोन में वर्तमान से अधिक ई रिक्शा और ऑटो के परिचालन को अनुमति दी जाय तो वह भी दिया जाएगा। साप्ताहिक समीक्षा में डीटीओ, यातायात डीएसपी, नगर निगम के अधिकारी, ई रिक्शा व ऑटो संघ के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। इसमें ई रिक्शा और ऑटो संघ के प्रतिनिधि के सुझाव और समस्याओं को भी जाना जाएगा। जो भी समस्याएं हमलोगों के स्तर से होने लायक होगी निपटारा किया जाएगा। जो नहीं होने वाली होगी उसे समिति के अध्यक्ष आयुक्त और सदस्य डीएम के संज्ञान में लाया जाएगा।
शिविर लगा आवेदन लेते ई रिक्शा व ऑटो चलाने का दिया जाएगा नंबर: डीटीओ ने कहा कि शिविर लगाकर आवेदन लेते हुए ई रिक्शा और ऑटो चलाने का नंबर दिया जाएगा। शिविर परिवहन, यातायात डीएसपी ऑफिस, कॉलेज परिसर सहित अन्य जगहों पर लगाई जाएगी।
प्रीपेड स्टिकर मिलेगा: डीटीओ ने कहा कि जोन में परिचालन के लिए वैद्य ई रिक्शा और ऑटो पर चिपकाने के लिए प्रीपेड स्टिकर दिया जाएगा। उस पर रूट, गाड़ी नंबर सहित अन्य जानकारियां लिखी रहेगी और विभाग द्वारा पंच मारा रहेगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर वैद्य कागजात पर परिचालन की अनुमति मिलेगी।
दस जगहों पर रहेगा पार्किंग वहीं लगेगा ई रिक्शा व ऑटो: यातायात डीएसपी ने कहा कि शहर में दस जगहों पर पार्किंग की सुविधा रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।