आउटसोर्सिंग से न्यायालय की होगी सफाई व्यवस्था
सहरसा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने न्यायालय की सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्सिंग हेतु निविदा आमंत्रित की है। इच्छुक एजेंसियों को 3 जनवरी 2025 तक आवेदन जमा करने होंगे। निविदा 7 जनवरी...

सहरसा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने न्यायालय में समुचित सफाई व्यवस्था कायम करने के लिए सफाई कर्मचारियों की सेवाओं की आउटसोर्सिंग हेतु मानक प्रचालन भीम हेतु निविदा आमंत्रित किया है । उन्होंने उच्च न्यायालय पटना के पत्रांक के आलोक में यह निर्णय लिया है । उन्होंने इस कार्य के लिए इच्छुक एजेंसियों को 3 जनवरी 2025 तक नजारत में अपना आवेदन जमा करने का समय निर्धारित किया है। उच्च न्यायालय के मानक प्रचालन प्रक्रिया एवं मॉडल अनुबंध के आधार पर जो एजेंसी योग्य रहेंगे उन्हें निविदा अनुबंध दिया जाएगा। निविदा 7 जनवरी 2025 को व्यवहार न्यायालय सहरसा के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी । जिला जज द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी नाजिर मो. निसार अहमद द्वारा दी गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।