
कदाचार मुक्त माहौल में सात केंद्रों पर हुई परीक्षा
संक्षेप: सहरसा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत क्षेत्र सहायक पद की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सात केंद्रों पर एक पाली में हुई, जिसमें 4296 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। सभी सुरक्षा...
सहरसा, नगर संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व कदाचार मुक्त माहौल में जिला मुख्यालय के सात परीक्षा केंद्रों पर रविवार को एक पाली में क्षेत्र सहायक पद के प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। क्षेत्र सहायक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन एक पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2.15 बजे अपराह्न तक आयोजित किया गया। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।विधि व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए तीन पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, 17 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।परीक्षार्थियों को गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्वाह्न 9 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक निर्धारित किया गया था ।परीक्षार्थी

को मात्र ई प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाने की अनुमति दी गई थी। दिव्यांग अभ्यर्थी को इसके अतिरिक्त मूल दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना था। परीक्षार्थी को पेन लेकर भी नहीं आना था ।परीक्षार्थी को बॉल पेन परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र के साथ उपलब्ध कराया गया था। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लू टूथ, व्हाइटनर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर प्रवेश करना पूर्णत प्रतिबंधित था।सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहे। वरीय पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सभी सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की गयी। कदाचार के आरोप में कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया। सभी केंद्रों पर गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया।परीक्षा के लिए जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय,एनएसएस प्लस टू जेल कालोनी, मनोहर उच्च विद्यालय पुरब बाजार,रमेश झा महिला कालेज ,सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय ,राजेंद्र मिश्र कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सात परीक्षा केंद्रों पर 4296 परीक्षार्थियों के शामिल होने की व्यवस्था की गई थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




