ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा: बलवाहाट में सड़क पर बने गड्ढे से जलजमाव की रहती स्थिति

सहरसा: बलवाहाट में सड़क पर बने गड्ढे से जलजमाव की रहती स्थिति

बलवाहाट, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद चौक पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण वर्षा का पानी सप्ताह तक जलजमाव की स्थिति में रहता है। जिसके कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों...

सहरसा: बलवाहाट में सड़क पर बने गड्ढे से जलजमाव की रहती स्थिति
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 17 Mar 2020 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बलवाहाट, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद चौक पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण वर्षा का पानी सप्ताह तक जलजमाव की स्थिति में रहता है। जिसके कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों सहित ऑटो मोटर साइकिल एवं साइकिल चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही पैदल चलने में भी लोग कीचड़ जमी गंदगी वाली पानी होकर गुजरने के लिए विवश है। यह सड़क हुसैनचक चौक से सिटानाबाद होते हुए कुमेदान टोला एवं बलवाहाट की ओर जाने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क से सैकड़ों आदमी प्रतिदिन आवाजाही करते है। लेकिन इस सड़क के साथ गड्ढे में तब्दील सिटानाबद चौक की सड़क की दयनीय स्थिति को देखने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। इस गड्ढे नुमा सड़क पर खासकर महिलाएं एवं वृद्ध लोगो को रात में फिसल कर गिरने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने इस सड़क को लेकर कई बार वरीय अधिकारियों को आवेदन भी दे चुके हैं। लेकिन उक्त चौक की सड़क ना ही भराई हो सकी है ना ही सड़क ही बनाया गया है। जिसके कारण आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सड़क को लेकर अब ग्रामीण आंदोलन चलाने का मूड बना रहे हैं। इस इलाके के निकटवर्ती रहने वाले ग्रामीण को उक्त गड्ढे में तब्दील सड़क पर जलजमाव के कारण दुर्गंध एवं गंदगी का सामना करना पड़ता है। यहां निवास करने वाले ग्रामीण पप्पु मार्शल, शिक्षक अफजल हुसैन, मुस्ताक एहमद, जाकिर हुसैन, डॉ नाजिम जियाउल रहमान, मो तारीफ, से लेकर गुजरने वाले आम लोगों का कहना है कि सरकार विकास की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में चला कर सुविधा दे रही है। लेकिन इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें