ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा के सिमरी में आकर्षक प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन

सहरसा के सिमरी में आकर्षक प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन

अनुमंडल के नगर पंचायत मुख्य बाजार क्षेत्र अंतर्गत स्कूली बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न रूप धारण कर दर्शकों का मन मोहा। कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर टैगोर पब्लिक स्कूल सिमरी...

सहरसा के सिमरी में आकर्षक प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 01 Sep 2018 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल के नगर पंचायत मुख्य बाजार क्षेत्र अंतर्गत स्कूली बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न रूप धारण कर दर्शकों का मन मोहा। कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर टैगोर पब्लिक स्कूल सिमरी बख्तियारपुर के किड्स सेक्शन के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन कर लोगों कृष्ण राधा स्वरुप की विभिन्न आकर्षक रूप सज्जा में दिखा। कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य गान की भी प्रस्तुति की गई। इस झांकी में बच्चों ने अलग अलग वेशभूषा में क्रमशः सोनाक राज एवं आरोही ने यशोदा एवं माखन चोर की भूमिका में दिखा। इसके अलावे आयुष वासुदेव के रूप में डॉली , सोनी एवं सूर्या रुकमणी, सत्यभामा एवं कृष्णा के रूप में अनाया ,अंजलि एवं अनन्या गोपी के रूप में सना , वैष्णवी , कव्या एवं रचना राधा के रूप में आदित्य ,प्रियांर्थ , आलोक, कृतिमान एवं व्यास कृष्णा के रूप में मनमोहक प्रदर्शन किया । इसके अलावे कई बच्चों ने कृष्ण, यशोदा, वासुदेव ,राधिका आदि का आकर्षक पेंटिंग कर दर्शकों की काफी तालियां बटोरी। प्राचार्य प्रमोद भगत इस तरह के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होने की बात कहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें