ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा में सोमवारी पर जलाभिषेक करने को उमड़े श्रद्धालु

सहरसा में सोमवारी पर जलाभिषेक करने को उमड़े श्रद्धालु

शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सावन के तीसरे सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के शंकर चौक स्थित शिव मंदिर, नया बाजार स्थित नर्मदेश्वर मंदिर, न्यू कॉलोनी,...

सहरसा में सोमवारी पर जलाभिषेक करने को उमड़े श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 13 Aug 2018 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सावन के तीसरे सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के शंकर चौक स्थित शिव मंदिर, नया बाजार स्थित नर्मदेश्वर मंदिर, न्यू कॉलोनी, मत्स्यगंधा आदि जगहों के शिव मंदिर में सुबह से ही महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ जुटने लगी थी। वहीँ इसके अलावा देवना स्थित बानेश्वर मंदिर, नकुचेश्वर मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर, नटराज मंदिर, बचेश्वर मंदिर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में लोगों ने पूजा अर्चना की।

मटेश्वर में जुटे 50 हज़ार से अधिक श्रद्धालु: सिमरी बख्तियारपुर के कांठो स्थित मटेश्वर धाम में अहले सुबह से ही कांवरियों की भीड़ थी। मुंगेर के छर्रापट्टी घाट से गंगाजल लाकर मटेश्वर धाम स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लंबी कतार लगी थी। हालाँकि प्रशासन एवं न्यास कमिटी के सदस्य व्यवस्था में लगे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें