ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा के सौरबाजार के सबैला धनछोहा में बारिश के पानी से खेतों में जलजमाव

सहरसा के सौरबाजार के सबैला धनछोहा में बारिश के पानी से खेतों में जलजमाव

आए दिनों वे लगातार वर्षा से कुछ किसान को लाभ हुआ तो कुछ किसान को हानि भी पहुंचा है। धान की फसल को लेकर नीचे वाले खेत में जिसमें धान रोप दिया गया था। वो खेत पूरी तरह जलमग्न हो गया। जिसको लेकर किसानों...

सहरसा के सौरबाजार के सबैला धनछोहा में बारिश के पानी से खेतों में जलजमाव
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 16 Jul 2019 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

आए दिनों वे लगातार वर्षा से कुछ किसान को लाभ हुआ तो कुछ किसान को हानि भी पहुंचा है। धान की फसल को लेकर नीचे वाले खेत में जिसमें धान रोप दिया गया था। वो खेत पूरी तरह जलमग्न हो गया। जिसको लेकर किसानों में काफी नाराजगी है । वहीं जिन किसानों का खेत ऊपर है उन्हें धान रोपनी करने में वर्षा से लाभ भी हुआ। तीरी पंचायत के धनछोहा सबेला, पदमपुरा सहित अन्य गांव के निचले खेतों में बारिश होने से अधिक पानी लग जाने से धान की फसल नष्ट होने के कगार पर आ गया है। जिसको लेकर किसानों में काफी नाराजगी छा गई है। धनछोहा के किसान राम कुमार यादव ने बताया कि लगातार बारिश होने से जहां करीब 10 दिन पहले हम लोग धान रोपने किए थे वही इन बारिशों ने लगभग मेरे तीन चार एकड़ धान को जलमग्न कर दिया है। हो सकता है पानी सूखने के बाद कहीं दोबारा धान की रोपनी ना करना पड़ जाए। वह गम्हरिया के किसान महादेव यादव ने बताया कि जहां ऊपरी हिस्सा वाले खेत में धान रोपनी को लेकर लाभ हुआ है तो वहीं दूसरी और निचले वाले खेत में पानी लग जाने से करीब 1 एकड़ धान की फसल नष्ट होने की संभावना है। खजूरी भगवानपुर के किसान महेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण जिन खेतों में धान रोपने की गई थी वह जल मग्न हो गया है। लक्ष्मीनिया के किसान महेश्वर महतो ने बताया कि बलुआही वाले खेत में बारिश होने से कम पानी लगती है धान रोपनी में सहायता मिल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें