ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा के पुरीख में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

सहरसा के पुरीख में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के पुरीख गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तुनियाही एवं पुरीख के पास लाश लेकर मुख्य मार्ग...

सहरसा के पुरीख में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 15 Dec 2019 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के पुरीख गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तुनियाही एवं पुरीख के पास लाश लेकर मुख्य मार्ग को जाम करते हुये प्रदर्शन करने लगा। आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ दोषी गाड़ी चालक पर कारवाई की मांग कर रहे थे। सड़क दुर्घटना में तुनियाही के बीस वर्षीय युवक सदरे आलम ( पिता मो. ईदरीश) की मौत के बाद मुख्य सड़क के जाम होने की सूचना मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार मिश्रा एवं सअनि अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शान्त कर वार्ता शुरू की। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व परदेश से कमाकर घर आया था और पुरीख में एक मूर्गा फार्म पर अपने बड़े भाई मो. रूसतम के साथ जा रहा था। उसी समय बाइक और साईिकल के बीच टक्कर हुई जिसमें बाइक चालक एवं साईिकल चालक सड़क पर गिर गया। दुर्घटना के समय ही तेज गति से आ रही एक मिनी बस ने सदरे आलम को कुचल दिया और वहां से भाग गया। दुर्घटना में सदरे आलम का सर कुचल जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोग मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की तेज रफ्तार को घटना का कारण बताते हुए इसपर रोक की मांग कर रहे थे। सीओ अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार मिश्रा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं मुखिया ब्रम्हदेव सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने एवं दोषी चालक पर समुचित कारवाई करने का आश्वासन देकर लगभग तीन घंटे से चले आ रहे सड़क जाम को हटाया। जाम के कारण जहां यात्री हलकान थे वहीं मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। घटना की खबर सुन परिजनों का हाल बेहाल था। स्थानीय लोग परिजनों को ढ़ाढस देने में जुटे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें