ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा के पतरघट में चाकूबाजी मामले में दो गिरफ्तार

सहरसा के पतरघट में चाकूबाजी मामले में दो गिरफ्तार

पतरघट के गोलमा बैंक चौक हाईस्कूल मार्ग में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और चाकू बाजी में दोनों पक्षों के आवेदन पर ओपी अध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज किया। दोनों पक्ष से एक-एक नामजद को गिरफ्तार...

सहरसा के पतरघट में चाकूबाजी मामले में दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 19 Sep 2019 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरघट के गोलमा बैंक चौक हाईस्कूल मार्ग में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और चाकू बाजी में दोनों पक्षों के आवेदन पर ओपी अध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज किया। दोनों पक्ष से एक-एक नामजद को गिरफ्तार किया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष के कमलेश्वरी सिंह ने दिये आवेदन में कहा हैं कि गोलमा निवासी कुन्दन झा उर्फ पिन्टू झा शराब पी रहा था। उनके लड़का रंजन कुमार सिंह को पानी लाने कहा। इनकार करने पर कुन्दन झा ने पिस्टल से रंजन के सर पर मारा। उनका भतीजा हेमंत झा उर्फ साजन चाकू से रंजन के पेट पर वार कर जख्मी किया। हल्ला पर बचाने आया भाई कंचन को भी पीटकर जख्मी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को पिस्टल और बाइक मिली थी। वहीं दुसरे पक्ष के कुन्दन झा ने दिये आवेदन में रंजन सिंह, कंचन सिंह सहित 6 लोगों को नामजद करते चाकू फरसा एवं पिस्टल से मारपीट कर उनको और उनके भतीजा हेमंत झा उर्फ साजन को बुरी तरह जख्मी करते 65 हजार रूपया लूटने का आरोप लगाया है। इस बावत ओपी अध्यक्ष ने बताया प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर एक पक्ष के नामजद कंचन सिंह एवं दुसरे पक्ष के कुन्दन झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं। घटना में शामिल दोनों पक्षों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें