ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा: महिषी में बनेगा एक हजार बेड वाला क्वारंटाइन केंद्र

सहरसा: महिषी में बनेगा एक हजार बेड वाला क्वारंटाइन केंद्र

महिषी, संवाद सूत्र। डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने महिषी प्रखण्ड में आने वाले प्रवासियों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के लिए करीब एक हजार बेड लगवाने की तैयारी के लिए स्थलों को चिन्हित किया। डीडीसी ने...

सहरसा: महिषी में बनेगा एक हजार बेड वाला क्वारंटाइन केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 01 May 2020 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने महिषी प्रखण्ड में आने वाले प्रवासियों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के लिए करीब एक हजार बेड लगवाने की तैयारी के लिए स्थलों को चिन्हित किया। डीडीसी ने बताया कि लहटन चौधरी कॉलेज, पस्तवार में बने क्वारेंटाइन सेंटर में करीब 150 लोगों के रहने की व्यवस्था कर ली गयी है, जिसमें फिलहाल 17 प्रवासी क्वारेंटाइन में रह रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने मध्य विद्यालय पस्तवार में 200 बेड, मध्य विद्यालय महपुरा में 125 बेड, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय महिसरहो में 150 बेड तथा मध्य विद्यालय बलुआहा में 75 बेड सहित अन्य व्यवस्थाएं तत्काल लगाकर तैयार रखने का निर्देश बीडीओ परशुराम सिंह एवं सीओ मो. अहमद अली अंसारी को दिया। उन्होंने महिसरहो, पस्तवार एवं महिषी दक्षिणी के मुखियों से बात करते उन्हें पंचम वित्त योजना की राशि से स्कूल के भवन एवं परिसर की सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव स्प्रे मशीन से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में एक हजार लोगों के क्वारेंटाइन में ठहराव की व्यवस्था होनी है। डीडीसी ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए स्थलों को चयनित करने की प्रक्रिया की जा रही है। मौके पर डीसीएलआर सह प्रखण्ड के प्रभारी पदाधिकारी राजेन्द्र दास भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें