ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा से गंगाजल भरने कांवरिया रवाना हुए मुंगेर

सहरसा से गंगाजल भरने कांवरिया रवाना हुए मुंगेर

बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर बाबा मटेश्वरधाम के श्रावण मास के द्वितीय सोमवारी जलाअभिषेक हेतु डाक बम रविवार सुबह मुंगेर घाट के लिए रवाना हुए। श्रावण मास के द्वितीय सोमवारी के...

सहरसा से गंगाजल भरने कांवरिया रवाना हुए मुंगेर
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 28 Jul 2019 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर बाबा मटेश्वरधाम के श्रावण मास के द्वितीय सोमवारी जलाअभिषेक हेतु डाक बम रविवार सुबह मुंगेर घाट के लिए रवाना हुए। श्रावण मास के द्वितीय सोमवारी के शुभ अवसर पर सभी कांवरिया मुंगेर जिले के छर्रापट्टी से गंगाजल भर कर मानसी, धमारा, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए बलवाहाट काठो स्थित बाबा मटेश्वर पर जलाभिषेक करेंगे। हर हर महादेव,बोल बम आदि लगाते नारों के साथ हजारों की संख्या में डाक बम सिमरीबख्तियारपुर से मुंगेर घाट के लिए प्रस्थान किया। काफी भीड़ होने से ट्रेन में बैठने की जगह नहीं नहीं होने से कई श्रद्धालु आपस में धक्का-मुक्की करते ट्रेन में चढ़ते दिखे तो कई श्रद्धालु ट्रेन के इंजन पर सवार होकर मानसी की ओर रवाना हुए। डाक बम को कंट्रोल करने के लिए रेलवे प्रशासन को काफी मशक्कत करीन पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें