सहरसा : स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल जारी
16 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू हुई संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को जारी रही। इस वजह से कोरोना जांच प्रभावित हो गया...

16 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू हुई संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को जारी रही। इस वजह से कोरोना जांच प्रभावित हो गया है।
हड़ताल के तीसरे दिन हड़ताली कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की अगुवाई में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए संविदा कर्मियों ने बताया कि कोरोना संकट के बीच सभी अपनी जान की परवाह किए बिना और सीमित सुरक्षा उपकरणों के बावजूद अग्रिम पंक्ति में रहते हुए जन सेवा कर रहे हैं। इसके बावजूद हमारी सुधि नहीं ली जा रही। संविदा कर्मियों की 16 सूत्री मांगों में राज्य से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक प्रबंधकीय कैडर कर्मियों का एक माह का समतुल्य प्रोत्साहन राशि देने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अतर्गत सभी संविदा पर कार्यरत सभी कर्मी को पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू कर समायोजन करते हुए नियमित करने, वर्ष 2011 से लंबित मानदेय पुनरीक्षण को शीघ्र पुनरीक्षित करने, फिटमेंट कमेटी की अनुशंसा को लागू करने, एनएचएम अंर्तगत सभी कर्मियों का नियमितीकरण होने तक एचआर पॉलिसी लागू करने, चयनमुक्त संविदा कर्मियों का बिना शर्त वापस लेने सहित अन्य मांग शामिल है। इधर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि हड़ताल समाप्त कर जांच शुरू कराने का प्रयास जारी है।
