ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा के महिषी में बनाया गया गोल्डन कार्ड

सहरसा के महिषी में बनाया गया गोल्डन कार्ड

शनिवार को महिषी प्रखंड के तीन पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया गया। महिसरहो पंचायत के म. वि. महिसरहो, पस्तवार पंचायत के म. वि. पस्तवार एवं तेलहर के म. वि. तेलहर पंचायतों...

सहरसा के महिषी में बनाया गया गोल्डन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 04 Jan 2020 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को महिषी प्रखंड के तीन पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया गया। महिसरहो पंचायत के म. वि. महिसरहो, पस्तवार पंचायत के म. वि. पस्तवार एवं तेलहर के म. वि. तेलहर पंचायतों में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लोग कतारबद्ध हो अपने बारी का इंतजार करते रहे। विभिन्न पंचायतों में लगे शिविर में दिनभर कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों की भीड़ जमी रही। बता दे कि 6 जनवरी को राजनपुर पंचायत के म. वि. राजनपुर, सिरवार वीरवार पंचायत के उर्दू म. वि. गेमरोहो तथा कुंदह पंचायत के म. वि. बलिया सीमर में शिविर लगाकर कार्ड बनाया जाएगा। महिसरहो, तेलहर एवं पस्तवार में पंचायत जनप्रतिनिधि सहित बीसीएम अभिषेक कुमार, आरोग्य मित्र गौतम कुमार तथा वसुधा केंद्र संचालक सक्रिय रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें