ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा में बंदी का मिला जुला असर

सहरसा में बंदी का मिला जुला असर

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व अन्य मुद्दों पर आयोजित भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। कांग्रेस सहित राजद, वामपंथी दलों, जाप, लोजद दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर...

सहरसा में बंदी का मिला जुला असर
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 10 Sep 2018 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व अन्य मुद्दों पर आयोजित भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। कांग्रेस सहित राजद, वामपंथी दलों, जाप, लोजद दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर यातायात बाधित कर बढ़ती कीमतों के खिलाफ नारेबाजी की और बढ़ी हुई कीमत वापस लेने की मांग की। बंद समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रेन रोककर भी प्रदर्शन किया। बंद के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम, लोजद जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें पुराने वादों की याद दिलाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें