ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा: कड़ी सुरक्षा के बीच नवहट्टा प्रखंड की मतगणना 14 दिसंबर को

सहरसा: कड़ी सुरक्षा के बीच नवहट्टा प्रखंड की मतगणना 14 दिसंबर को

सहरसा, एक संवाददाता जिले के नवहट्टा प्रखंड में 12 दिसंबर को हुए मतदान की

सहरसा: कड़ी सुरक्षा के बीच नवहट्टा प्रखंड की मतगणना 14 दिसंबर को
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 13 Dec 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा, एक संवाददाता

जिले के नवहट्टा प्रखंड में 12 दिसंबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार से होगी। शहर के जिला हाई स्कूल में वोटों की गिनती होंगी। मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना को लेकर डीएम द्वारा सभी तरह के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। मतगणना की वीडियोग्राफी सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य विधिवत की जाएगी।

जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य की वोट की गिनती ईवीएम से होगी। वहीं सरपंच एवं पंच पद की गिनती मतपत्र से होगी। डीएम ने ईवीएम एवं मतपत्र की गणना के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।

प्रखंड के जिला परिषद 2, मुखिया - 12, सरपंच - 12, पंसस 17, वार्ड सदस्य 170 एवं 128 पंच चुनें जायेंगे।

अलग-अलग हॉल में होगी मतगणना: जिला हाई स्कूल में मतगणना के लिए अलग अलग हॉल बनाये गये है। वार्ड सदस्य पद की मतगणना हॉल संख्या 1 में होगी। वहीं हॉल 2 में मुखिया, हॉल 3 में पंचायत समिति, हॉल 4 में जिला परिषद, हॉल 5 में सरपंच एवं हॉल 5 ए में पंच के वोटों की गिनती की जाएगी।

लगाये गये 14 टेबुल : जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच के वोटों की गिनती के लिए सभी हॉल में 14-14 टेबुल लगाया गया है। हॉल में ज्यादा भीड़ नहीं लगे इसके लिए एक-एक प्रत्याशियो के गणक रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें