यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल प्रशासन ने होली के बाद यात्रियों की बढ़ी भीड़ को पाटने के लिए 23 और 24 मार्च को होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
सहरसा- अंबाला अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन 18 अनारक्षित कोच और दो एसएलआर कुल 20 कोच वाली होगी। चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 05533 सहरसा से शाम 7 बजे खुलने के बाद खगड़िया समस्तीपुर बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर, मोरादाबाद के रास्ते अगले दिन रात 12 बजकर 15 मिनट पर अंबाला पहुंचेगी। सहरसा से खुलने के बाद मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर के रास्ते अंबाला पहुंचेगी। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यात्री सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी।