गरीब रथ स्पेशल अब 28 फरवरी तक चलेगी
सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन अब 1 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेगी। वहीं, आनंद विहार-सहरसा गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी से 2 मार्च 2025 तक चलेगी। दोनों ट्रेनों की परिचालन अवधि 42-42 फेरे के...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल अब एक जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेगी। वहीं आनंद विहार-सहरसा गरीब रथ स्पेशल अब 3 जनवरी से 2 मार्च 2025 तक चलेगी। इन ट्रेनों की परिचालन अवधि 42-42 फेरे के लिए बढ़ाई गई है। पहले सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की अवधि 31दिसंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी। वहीं आनंद विहार-सहरसा गरीब रथ स्पेशल की अवधि 2 जनवरी तक के लिए बढ़ाई गई थी। ट्रेन का फेरा दोनों तरफ से बढ़ने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी। बता दें कि ट्रेन सहरसा से रात 8 बजे खुलेगी और तीसरे दिन देर रात साढ़े 12 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से सुबह 5.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। सहरसा से गुरुवार व शनिवार और आनंद विहार से शनिवार व सोमवार को छोड़कर सप्ताह के पांच-पांच दिन दोनों तरफ से चलेगी। ट्रेन गढ़ बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।