ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसारंगारंग कार्यक्रम से आरटी राजन समारोह शुरु

रंगारंग कार्यक्रम से आरटी राजन समारोह शुरु

शहर के कला भवन में रविवार को रंगारंग गीत, समूह नृत्य व नाटक की मनोरम प्रस्तुति के साथ नाट्य निर्देशक आर.टी.राजन स्मृति समारोह की शुरूआत...

रंगारंग कार्यक्रम से आरटी राजन समारोह शुरु
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 07 Jan 2018 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के कला भवन में रविवार को रंगारंग गीत, समूह नृत्य व नाटक की मनोरम प्रस्तुति के साथ नाट्य निर्देशक आर.टी.राजन स्मृति समारोह की शुरूआत हुई। इससे पूर्व रंगमंच और साहित्य का अंर्तसंबंध विषय पर व्याख्यान, नाटक एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डा.रेणु सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन किया और कहा कि आर.टी.राजन ने कोसी क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाकर नवोदित कलाकारों में कलाकारी का रंग भर दिया जो कलाकारों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोंत बना रहेगा। शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक कवि डा.अरिवन्द कुमार श्रीवास्तव, सचिव वंदन कुमार वर्मा, कुन्दन वर्मा, अधिवक्ता अशोक वर्मा, कवि शैलेन्द्र मिश्र शैली सहित अन्य थे।

कलाकार दीपक सिन्हा, अवधेश पासवान, राजू रंजन, मदन, आलोक रंजन, सचिन, वर्षा छवि, पंकज, गौरव, यदूराणा, सोनू कामा, मनोज, यर्थाथ सिन्हा, धनवाह, दिपांशू गौतम, राहूल शिवम, कन्हैया, गंगा, राजीव शर्मा, सपन, राहूल, अभिषेक, आयुष्मान, चेतन आनंद, मोनी माही, कृति, शाल्वी, काजल, मेघा, आदिति, राखी, हंसिका, शालिनी, अनुष्का, सिमरन, सेजल, कृतिका, मधूलिका, मीनाक्षी, शैयश्री, सारिका, सृष्टि, सरिता, दुर्गाकांत सहित अन्य कलाकारों ने आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें