ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा में जून से सड़क का निर्माण होगा शुरू

सहरसा में जून से सड़क का निर्माण होगा शुरू

वर्षों से सड़क निर्माण की आश संजोये लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। शहर के नया बाजार-नरियार होकर 327 ई में मिलने वाली सड़क का जून महीने से निर्माण शुरू होने की संभावना...

सहरसा में जून से सड़क का निर्माण होगा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 28 Apr 2020 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्षों से सड़क निर्माण की आश संजोये लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। शहर के नया बाजार-नरियार होकर 327 ई में मिलने वाली सड़क का जून महीने से निर्माण शुरू होने की संभावना है।

पथ निर्माण विभाग ने सड़क का टेंडर भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मई के अंतिम सप्ताह में इसका टेंडर खुलेगा। उसके बाद प्रक्रिया पूरी करते निर्माण शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि पथ निर्माण विभाग द्वारा शहर की नौ सड़कों का निर्माण कराया जाना है। इसमें से चार सड़क की टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चार अन्य की प्रक्रिया की जा रही है। विभाग का कहना है कि दो सड़कों को इसी महीने (अप्रैल) में ही टेंडर के लिए भेजा जाएगा। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार यादव ने कहा कि नया बाजार-नरियार की सड़क का निर्माण का काम जून से शुरू हो जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया मई में पूरी हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें