आरापट्टी में राजद चली गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित
राजद ने 2025 में सरकार बनने पर 'माय बहिन सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह और वृद्धा पेंशन को 1500 रुपए प्रति माह करने का ऐलान किया। इसके साथ ही 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी वादा...

महिषी एक संवाददाता । रविवार को राजद चली गांव की ओर कार्यक्रम आरापट्टी में राजद के प्रदेश सचिव भास्कर कुमार ठाकुर के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद ताहिर ने कहा कि 2025 में राजद की सरकार बनने पर तेजस्वी प्रसाद यादव के ऐतिहासिक ऐलान माय बहिन सम्मान योजना के तहत बिहार के सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। सभी वृद्धा पेंशन योजनाओं को 400 से बढाकर 1500 रुपये प्रतिमाह के साथ साथ 200 यूनिट बिजली प्रत्येक महीना मुफ़्त दिया जायेगा। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा बाबासाहेब आम्बेडकर के संसद में अपमानजनक टिप्पणी पर पर कहा कि अमित शाह इस्तीफा दें, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मनोबर पैक्स अध्यक्ष तंजीम अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार आने से हर घर में खुशहाली आएगी। राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने कहा कि जनहितविरोधी व निकम्मी एनडीए सरकार को हटाइए और रोजगार देने वाली राजद की सरकार को लाइये। मौके पर राजद जिला महासचिव टुनटुन शर्मा, पान महिला प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव प्रीतम गुप्ता, अल्पसंख्यक जिला महासचिव अरशद अली, उमेश यादव, हीरालाल यादव, लक्ष्मी यादव, बच्चन शर्मा, कमलेश्वरी यादव, मो. इजाजूल, नंदन कुमार, मनोज चौपाल, दिनेश शर्मा, सुंदरी देवी, बदमिया देवी, कौशल्या देवी, नीलम देवी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।