ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासदर अस्पताल में संक्रमण का खतरा

सदर अस्पताल में संक्रमण का खतरा

सहरसा, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सदर अस्पताल में जहां-तहां कचरा फैला है। अस्पताल परिसर में ही पीपीई किट, ग्लव्स, इंजेक्शन, मास्क और पानी की बोतल इस्तेमाल कर फेंक दी...

सदर अस्पताल में संक्रमण का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 21 Sep 2020 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सदर अस्पताल में जहां-तहां कचरा फैला है। अस्पताल परिसर में ही पीपीई किट, ग्लव्स, इंजेक्शन, मास्क और पानी की बोतल इस्तेमाल कर फेंक दी गई हैं।इससे कोई भी संक्रमित हो सकता है।जबकि सदर अस्पताल में हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में हर प्रकार के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, पुरूष हर उम्र के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में कोरोना-वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। जबकि आईसीएमआर ने भी यह सख्त आदेश दिया है कि पीपीई किट, मास्क और गलब्स को खुले में नहीं फेंकना है।इसका प्रयोग करने के बाद इसे या तो जमीन के 3 फीट नीचे गड्डे में गाड़ देना है या फिर जला देने का निर्देश है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें