ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाजिम्मेवारी से निभाएं दायित्व:डीईओ

जिम्मेवारी से निभाएं दायित्व:डीईओ

बिहार शिक्षा परियोजना के तहत आयोजित कोसी प्रमंडल स्तरीय नवचयनित बीआरपी एवं सीआरसीसी का दो दिवसीय उच्च विद्यालय जेल कालोनी में प्रारंभ की...

जिम्मेवारी से निभाएं दायित्व:डीईओ
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 11 Sep 2018 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार शिक्षा परियोजना के तहत आयोजित कोसी प्रमंडल स्तरीय नवचयनित बीआरपी एवं सीआरसीसी का दो दिवसीय उच्च विद्यालय जेल कालोनी में प्रारंभ की गयी।

प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी तकीउद्दीन अहमद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मनोज कुमार, स्थापना राहुल चन्द्र चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि आपलोगों पर बहुत बड़ा जिम्मेवारी है। जो शिक्षा का मकसद है वह पूरी होनी चाहिए। वहीं डीपीओ एसएसए ने कहा कि आपलोगों से बहुत उम्मीद है। शैक्षणिक अनुसमर्थन पहला कार्य होगा। डीपीओ स्थापना ने कहा कि आपलोगों की भूमिका विभाग में महत्वपूर्ण है। अपने कर्तव्य का पालन सही ढंग से करते हुए टीम भावना से काम करेंगे।

संभाग प्रभारी मुमताज आलम के संयोजन में आयोजित इस प्रशिक्षण में कहरा बीईओ अशर्फी सहनी, सत्यम कुमार सिंह, राज्य प्रशिक्षक प्रदीप कुमार, जिला स्तरीय प्रशिक्षक विजय कुमार, कुमुद रंजन झा, अजय कुमार एवं प्रमोद रंजन के द्वारा सहरसा जिले के नव चयनित बीआरपी एवं सीआरसीसी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें