ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाआरडीडीई ने डीईओ से मांगा शोकॉज

आरडीडीई ने डीईओ से मांगा शोकॉज

शिक्षकों को वरीय वेतनमान देने मामले में अनियमितता की शिकायत पर आरडीडीई ने सख्त रुख अख्तियार करते सहरसा डीइओ से स्पष्टीकरण पूछा...

आरडीडीई ने डीईओ से मांगा शोकॉज
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 28 Sep 2019 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षकों को वरीय वेतनमान देने मामले में अनियमितता की शिकायत पर आरडीडीई ने सख्त रुख अख्तियार करते सहरसा डीइओ से स्पष्टीकरण पूछा है।

आरडीडीई डा. तकीउद्दीन अहमद ने कहा कि वरीय वेतनमान से वंचित शिक्षकों के आवेदन मिलने के बाद डीइओ को तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरडीडीई ने कहा कि सहायकों के तबादले के बाद काम लेने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। सहरसा व मधेपुरा डीइओ से भी इस संबंध में बात कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इस मामले में जानकारी लेते कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले में 460 शिक्षकों ने वरीय शिक्षक के वेतमान के लिए आवेदन दिया था। जिसमें 171 शिक्षकों को वरीय शिक्षक का वेतनमान दे दिया गया है। जबकि बाकी इंतजार में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें