ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसारमेश झा महिला महाविद्यालय : 15 से 21 जुलाई तक ऑनलाइन वर्कशॉप

रमेश झा महिला महाविद्यालय : 15 से 21 जुलाई तक ऑनलाइन वर्कशॉप

रमेश झा महिला महाविद्यालय द्वारा 15 से 21 जुलाई तक डिजिटल साक्षरता पर सात दिनों का ऑनलाइन वर्कशाप आयोजित किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ रेणु सिंह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के कहर से...

रमेश झा महिला महाविद्यालय : 15 से 21 जुलाई तक ऑनलाइन वर्कशॉप
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 12 Jul 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

रमेश झा महिला महाविद्यालय द्वारा 15 से 21 जुलाई तक डिजिटल साक्षरता पर सात दिनों का ऑनलाइन वर्कशाप आयोजित किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ रेणु सिंह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के कहर से बचाने के लिए मार्च से ही विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद है।

इससे छात्रों को बहुत हानि हो रही है। इन परिस्थितियों में सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई करने का आदेश जारी किया। ऑनलाइन अध्यापन आरंभ कर दिया गया है परंतु हमारे विद्यालय में न तो ऐसे संसाधन हैं और न तकनीकी जानकारी वाले शिक्षक। इन्हें ध्यान में रखते हुए महिला महाविद्यालय ने कोशिश की है कि शिक्षकों एवं छात्रों को इसे समझाया जा सके। एनआईआईटी सहरसा व महाविद्यालय के बीसीए शिक्षक के सहयोग से आईक्यूएसी सेल की तकनीकी सहायक आकांक्षा सिंह ने इसकी रुप रेखा बनाई है। वर्कशाप में प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें