ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

सहरसा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

सहरसा, भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहनों में खासा उत्साह रहा। बहनों ने सजधज कर थाली में आरती व चंदन, मिठाई सहित अन्य...

सहरसा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 03 Aug 2020 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहनों में खासा उत्साह रहा। बहनों ने सजधज कर थाली में आरती व चंदन, मिठाई सहित अन्य साम्रगी के साथ भाई को राखी बांधी । बहन ने अपने भाई के माथे पर दही, रोड़ी व अरबा चावल से तिलक लगाया फिर दाहिने कलाई पर राखी बांध व मिठाई खिला उनके सलामती की कामना की। बहन भाई के यहां पहुंचकर राखी बांधी तो वही भाई ने भी बहन के पास पहुंचकर राखी बांधवाई। राखी बांधवाने के बाद भाई ने भी बहन की रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर भाई ने बहन को गिफ्ट दिया। पर्व के कारण मिठाई, कपड़ा व राखी दुकानों में काफी भीड़ नजर आई। लोगों ने जमकर खरीदारी किया। लोगों में कहीं भी कोरोना-वायरस का डर नहीं नजर आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें