ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाछह स्टेशनों पर रुकेगी राज्यरानी स्पेशल ट्रेन

छह स्टेशनों पर रुकेगी राज्यरानी स्पेशल ट्रेन

जेईई मेन, नीट और एनडीए परीक्षा के छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए सहरसा से चार सितंबर से चलने वाली ट्रेनों का आरक्षित टिकट काउंटर सुविधा वाली स्टेशनों पर ठहराव होगा। इंटरसिटी स्पेशल बनाकर चलाई जा रही...

छह स्टेशनों पर रुकेगी राज्यरानी स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 03 Sep 2020 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जेईई मेन, नीट और एनडीए परीक्षा के छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए सहरसा से चार सितंबर से चलने वाली ट्रेनों का आरक्षित टिकट काउंटर सुविधा वाली स्टेशनों पर ठहराव होगा। इंटरसिटी स्पेशल बनाकर चलाई जा रही सहरसा-पटना अप डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस छह स्टेशनों पर रुकेगी।

सहरसा-पाटलिपुत्र अप डाउन जनहित एक्सप्रेस स्पेशल सात और सहरसा-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल 11 स्टेशनों पर रुकेगी। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने कहा कि 02567/02568 सहरसा-पटना अप डाउन स्पेशल 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन और परिचालन दिन के अनुसार चलेगी।

यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशन पर रूकेगी। 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र अप डाउन स्पेशल सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन और परिचालन दिन के अनुसार चलेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, महनार रोड और हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी। 03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा अप डाउन स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन और परिचालन दिन के अनुसार चलेगी। ट्रेन पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रूकेगी।

ट्रेनों का परिचालन 15 तक होगा। स्पेशल ट्रेनों में सीटें आरक्षित होगी। स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान परीक्षार्थियों और यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पांच माह बाद सहरसा-समस्तीपुर बीच दौड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन : पांच माह बाद सहरसा-समस्तीपुर के बीच बुधवार की मेमू स्पेशल ट्रेन दौड़ी। दो से 15 सितंबर तक सहरसा-समस्तीपुर के बीच अप डाउन दो जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी। सहरसा से 63349 मेमू स्पेशल दोपहर 3.35 बजे खुलकर रात नौ बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

समस्तीपुर से 63350 मेमू स्पेशल सुबह आठ बजे खुलकर दोपहर 1.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा से 63347 मेमू स्पेशल रात 9.55 बजे खुलकर देर रात 3.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। समस्तीपुर से 63348 मेमू स्पेशल दोपहर एक बजे खुलकर शाम 6.10 बजे सहरसा पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें