सहरसा : अवैध दुकानों को कराया खाली
सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन पर अवैध मछली बाजार को आरपीएफ द्वारा हटाया गया। स्टेशन परिसर में कई दुकानदारों द्वारा फिर से दुकान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरपीएफ ने चेतावनी दी है कि अगर दुकानदार...

कहरा,संवाद सूत्र। सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध रूप से लगाएं गए मछली बाजार और दुकान को गुरुवार की शाम आरपीएफ द्वारा हटा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। हालांकि रेल परिक्षेत्र के जमीन में अब भी कई दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। कहीं टेबल पर तो कहीं ठेला पर दुकान गला कर जमीन कब्जा करने में जूट हुआ है।सूचना पर पहुंचे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार व अन्य जवानों ने स्टेशन परिसर में लगायें गये अवैध रूप से मछली दुकान को हटाकर दुकानदार को हिदायत दी। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रेल परिक्षेत्र में फिर से अवैध रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चिन्हित किया जा रहा है। नहीं मानेंगे तो एफआईआर के लिए आवेदन भेजेंगे।मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीण भी अतिक्रमण किए जाने का विरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।