प्रेक्षागृह में दिया जाएगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र
सहरसा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परीक्षाफल के आलोक में विद्यालय अध्यापकों को...

सहरसा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परीक्षाफल के आलोक में विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र 2 को प्रेक्षागृह में समारोह आयोजित कर दिया जाएगा।
विभाग के निर्देश पर प्रेक्षागृह सहित जिले के बीआरसी केन्द्रों पर भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा की गई है। जिला प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज विभाग मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम द्वारा प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा। जानकारी अनुसार सहरसा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कक्षा के अभ्यर्थियों को प्रेक्षागृह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जबकि जिले के सभी बीआरसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को बीईओ सहित प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
औपबंधिक नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कर्मियों तैनाती की गई है। विभिन्न कक्षाओं और विभिन्न विषयों के लिए लगभग 19 सौ से अधिक अभ्यर्थियों के बीच जिले में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा।
कक्षा 1 से पांच तक के लिए 1252 : कक्षा एक से पांच तक के सामान्य और उर्दू विषय के लिए लगभग 1252 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। जानकारी अनुसार सामान्य के लिए लगभग 1111 एवं उर्दू विषय के लिए 141 पदो के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
कक्षा 9 से 10 के लिए 374 : कक्षा 9 से 10 के लिए लगभग 374 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जानकारी अनुसार अंग्रेजी में लगभग 35, विज्ञान में 49, गणित में 53, सामाजिक विज्ञान में 105, संस्कृत में 25, उर्दू में 26, हिन्दी में 81 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
कक्षा 11 से 12 के 359 अभ्यर्थियों की नियुक्ति: जानकारी अनुसार कक्षा 11 से 12 के लिए विभिन्न विषयों में 359 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जानकारी अनुसार सभी विषयों में लगभग जंतु विज्ञान में 32, वनस्पति विज्ञान में 6, रसायन शास्त्र में 17, गणित में 20, भौतिकी में 7, भूगोल में 4, इतिहास में 46, गृह विज्ञान में 6, संगीत में 14, दर्शन शास्त्र में 1, राजनीति शास्त्र में 16, मनोविज्ञान में 2, समाजशास्त्र में 3, एकाउंटेंसी में 6, इंटर्नशिप में 3, कम्प्यूटर विज्ञान में 116 अंग्रेजी में 46, हिन्दी में 8 मैथिली में 1, संस्कृत में 1 एवं अर्थशास्त्र विषय में 4 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
