पुरीख के दर्जनों लोगों ने प्रखण्ड कार्यालय में दिया एक दिवसीय धरना
पुरीख पंचायत के दर्जनों लोगों ने सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय के चबुतरे पर नौ सुत्री मांगों को लेकर धरना दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ता कामेश्वर साह की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शन में पंचायत के विकास...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पुरीख पंचायत के दर्जनों लोगों ने सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय अवस्थित चबुतरा पर नौ सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ता कामेश्वर साह की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कुछ लोगों के द्वारा पंचायत के विकासात्मक कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने, वार्ड सदस्य को बहकाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदशर्न किया। धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बीडीओ से नौ सुत्री मांग पत्र की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की। बीडीओ के साथ प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार, पूर्व उपप्रमुख सह पैक्स अध्यक्ष अरबिन्द यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।