ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसास्कूल शिफ्ट किए जाने का विरोध, सड़क जाम

स्कूल शिफ्ट किए जाने का विरोध, सड़क जाम

सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क मार्ग पर रायपुरा चौक के समीप शुक्रवार को स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों ने स्कूल शिफ्ट किए जाने के विरोध में जाम कर प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद को वहां...

स्कूल शिफ्ट किए जाने का विरोध, सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 15 Sep 2018 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क मार्ग पर रायपुरा चौक के समीप शुक्रवार को स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों ने स्कूल शिफ्ट किए जाने के विरोध में जाम कर प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद को वहां से हटा कर दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने, विद्यालय में उर्दू शिक्षक की फर्जी नियुक्ति करने, सरकारी राशि गबन करने सहित विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था पर विरोध जताते ग्रामीणों ने सड़क पर उतर सड़क को बांस-बल्ली से जाम कर शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते प्रर्दशन किया।

आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा रायपुरा चौक, सवैठा चौक सहित रसूलाबाद चौक के समीप सड़क को पूरी तरह से जाम कर टायर जला सुबह के सात बजे से ही यातायात व्यवस्था बाधित कर पदाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किये जा रहे थे। एसडीओ अरविंद कुमार एवं बीडीओ मनोज कुमार के द्वारा दिए गए आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।

आक्रोशित ग्रामीणों को एसडीओ ने आश्वासन दिया कि सोमवार से पूर्व की जगह रसूलाबाद में ही स्कूल चलेगा तथा अन्य आरोपो की जांच कर दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता कैशव चौधरी के नेतृत्व में सड़क जाम में तारणी साह, गनौरी राम, योगेन्द्र साह, बनारसी तांती, घनश्याम ठाकुर, मीना देवी, शोभा, दुखिया, फुलो, कंचन, मीरा, सोनी, फुलवती, सिया, फुलो देवी सहित अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें