Police Raid in Nawhata Leads to Arrests for Illegal Meat Trafficking प्रतिबंधित जानवर को मारने में चार गिरफ्तार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Raid in Nawhata Leads to Arrests for Illegal Meat Trafficking

प्रतिबंधित जानवर को मारने में चार गिरफ्तार

नवहट्टा, एक संवाददाता। सोमवार देर रात प्रतिबंधित जानवर का शिकार कर मांस की तस्करी

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 25 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिबंधित जानवर को मारने में चार गिरफ्तार

नवहट्टा, एक संवाददाता। सोमवार देर रात प्रतिबंधित जानवर का शिकार कर मांस की तस्करी करने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार सहित पुलिस बल द्वारा की गई छापेमारी के दौरान कोसी पूर्वी तटबंध किनारे जोड़ी गांव के समीप कुछ लोगों को संदिग्ध हालात में हिरासत में लिया गया। संदिग्ध लोगों द्वारा पुछताछ में तटबंध किनारे स्थित बहियार में प्रतिबंधित जानवर को मारकर मांस बनाने की बात बताई गई।

थानाध्यक्ष द्वारा घटना स्थल से बड़े मात्रा में मांस को जब्त किया गया साथ ही मौजूद चारों युवकों को हिरासत में लिया गया। तटबंध पर खड़े एक चार पहिया वाहन व एक मोटरसाइकिल, 2 दो नाली रायफल सहित बड़ी संख्या में कारतूस व नकदी राशि को जब्त किया गया। चंद्रायण पंचायत निवासी निवासी बबलू यादव सहित सिमरी बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद तोआब व मुख्तार आलम एवं सौर बाजार निवासी मोहम्मद हुसैन को हिरासत में लेकर जब्त की प्रतिबंधित जानवर के मांस को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा पुछताछ की जा रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जब्त जानवर के मांस जांच के लिए भेंजी जा रही हैं, जबकि बरामद हथियार सहित आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कार्यवाई शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे वन परिसर पदाधिकारी फैज अनवर व वन उप परिसर पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा बताया गया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।