Police Arrest Two Bootleggers with 78 Liters of Illegal Alcohol in Pasterpar देसी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Arrest Two Bootleggers with 78 Liters of Illegal Alcohol in Pasterpar

देसी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

पस्तपार पुलिस ने मोरकाही में छापेमारी कर 78 लीटर देसी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। दो तस्करों रूपेश कुमार और सावन कुमारी को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि गुप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 26 Dec 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on
देसी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने बुधवार की सुबह धबौली पूर्वी पंचायत के मोरकाही से 78 लीटर देसी चुलाई शराब सहित शराब बनाने का उपकरण के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में पुअनि प्रीति कुमारी पुलिस बल के साथ धबौली पूर्वी के मोरकाही में विसो यादव के घर छापेमारी किया। जहां छापेमारी के दौरान प्लास्टिक का गैलन में 78 लीटर देसी शराब बरामद करते देसी शराब बनाने का उपकरण में तीन गैस सिलेंडर चुल्हा एलिम्युनियम का हंडा हंडी जप्त किया। तथा मौके से मोरकाही निवासी तस्कर रूपेश कुमार पिता विसो यादव, सावन कुमारी पति सूरज कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।