ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाप्रधानमंत्री के पैकेज से लोगों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री के पैकेज से लोगों को होगा फायदा

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोराना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज बिहार को काफी फायदा...

प्रधानमंत्री के पैकेज से लोगों को होगा फायदा
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 26 May 2020 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोराना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज बिहार को काफी फायदा होगा।

पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि कृषि क्षेत्र में किए गए ऐलान से बिहार में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती, मधुमक्खी पालन के लिए पांच सौ करोड़ के किए गए प्रावधान,माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज को बढ़ावा देने से मखाना उत्पादन में पहले स्थान पर मौजूद बिहार को विशेष लाभ होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में व्यापक सुधार के ऐलान के तहत खाद्य तेल, दलहन, तिलहन, आलू-प्याज, मोटा अनाज आदि को नियंत्रण मुक्त किया जा सकेगा। जिससे किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और नया कानून एक देश, एक बाजार के अन्तर्गत किसान कहीं भी अपनी इच्छानुसार अपनी उपज बेच सकेंगे। टीकाकरण के लिए 13,343 करोड़ के पैकेज से बिहार के गाय, भैंस, बैल, भेड़-बकरी आदि पशुओं को एफएमडी निरोधक टीका लगाया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें