ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसादेश की एकता के सूत्रधार थे पटेल

देश की एकता के सूत्रधार थे पटेल

सौरबाजार । महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री,गृह मंत्री, सूचनामंत्री, रियासत मंत्री...

देश की एकता के सूत्रधार थे पटेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सौरबाजार । महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री,गृह मंत्री, सूचनामंत्री, रियासत मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बैजनाथपुर के पटेल चौक पर सरदार पटेल जयंती समारोह समिति और नव निर्माण मंच द्वारा सोमवार को किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला भुअर्जन पधादीकारी रवींद्र कुमार, विशेष अतिथिजिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी, सीओ अनुपम कुमारी, डॉ राणा जयराम सिंह, स्वामी दुगानंद सरस्वती,ं कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक किशोर कुमार, गणेश पटेल सहित सैकड़ो लोगो ने बैजनाथपुर पटेल चौक पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।वक्ताअेां ने कहा कि पटेल जी ने देश को एकता के सूत्र में बंधा। इस अवसर पर नव निर्माण मंच के संस्थापक सह पूर्व विधायक ने कहा कि सरदार पटेल एक मजबूत, अडिग और दृढ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में भगा लिया। सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। गृहमंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई थी। उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 562 सौ छोटी बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया। सभा की अध्यक्षता सीताराम मेहता एवं संचालन अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव ने किया। मौके पर सियाराम मेहता, कोशल किशोर यादव, मधुसूदन मण्डल, नरेश जायसवाल, उमेश यादव, त्रिभुन प्रसाद सिंह, डॉ. सुरेंद्र झा, गणेश पटेल, लक्ष्मी महतो, पुर्व सरपंच अरुण यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, बिपिन शर्मा, अरुण कुमार महतो, पूर्व मुखिया चंदन मेहता, संजय रजक, के डी शर्मा, राजू पटेल, सुभाष महतो, रमेश शर्मा, रंजीत साह, अभदेश साह, हरेराम ठाकुर, राहुल रौशन, शिवशंकर ठाकुर, मितिलेश झा पूर्व पार्षद, अभदेश यादव पूर्व समिति, दीनानाथ पटेल, संजय पटेल, दिनेश शर्मा, चंद्रिका साह, रमेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

वही सौरबाजार उत्तरी मंडल के भाजपाई कार्यकर्ताओ के द्वारा बैजनाथपुर मे समाज सेवी रमेश कुमार रमण के दरवाजे पर जयंती के अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया मौके पर महावीर यादव, बिपीन कुशवाहा, सुमित कुमार, मिथिलेश साहनवीन कुमार, ललन कुमार अन्य उपस्थित हुए।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती मनाई गई: सलखुआ। आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती मंगलवार को सलखुआ में भाजपा कार्यालय में उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र यादव ने किया। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही कारण भी है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बता दें कि पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। पेशे से वकील सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें खासतौर पर खेड़ा सत्याग्रह के लिए जाना जाता है। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे।

उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे विवादित रियासत को भी अपनी चतुराई और कूटनीतिक कौशल से भारत में मिला दिया था। मौके पर मिथिलेश भगत, प्रो वेदप्रकाश गुप्ता, राकेश भगत, छोटी महतो, गुलो साह,संजय कुमार,अरुण यादव, राजेंद्र यादव अखिल कुमार सहित दर्जनों गन्यमान लोग शामिल थे।

सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि: सिमरी बख्तियारपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर परिषद स्थित रानीबाग़ के समदर्शी निवास में बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के दर्जनों सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपने भाव को प्रदर्शित किया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत संघ के निर्माण और जम्मू कश्मीर के भारत विलय में उनके योगदान को याद किया। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन, भाजयुमो जिला मंत्री राकेश रंजन ने कहा महान सपूत के जीवन से हमारी आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके। इस मौके पर सोनू कुमार, अजय कुमार, मनोज पोद्दार, राजा कुमार, कैलाश पासवान, शंकर यादव, सुजीत कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें