ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसापंचगछिया-नवहट्टा पथ जानलेवा!

पंचगछिया-नवहट्टा पथ जानलेवा!

पथ निर्माण विभाग की सहरसा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली पंचगछिया-नवहट्टा मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर एवं जानलेवा बन गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही...

पंचगछिया-नवहट्टा पथ जानलेवा!
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 26 Sep 2018 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पथ निर्माण विभाग की सहरसा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली पंचगछिया-नवहट्टा मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर एवं जानलेवा बन गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

करीब 10 किलोमीटर लंबाई वाली पंचगछिया-नवहट्टा मुख्य सड़क उचित देखरेख एवं मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गयी है। खासकर नवहट्टा हाईस्कूल के पास दोनों तरफ गंदा पानी की निकासी सड़क पर होने के कारण पिच एवं मेटल टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। काफी कम चौड़ी इस सड़क के टूट जाने के कारण सिर्फ बाइक सवार किसी तरह जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं।

इसी प्रकार बस स्टैंड से लगभग दो-सौ मीटर पश्चिम सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस सड़क पर हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचगछिया-नवहट्टा मुख्य पथ की चौड़ाई भी काफी कम है। किसी हल्के चारपहिया वाहन को भी साइड देने में काफी कठिनाई होती है। स्थानीय बेचन झा, गजेन्द्र सिंह, अरविन्द पासवान व गणेश मुखिया ने सड़क की क्षतिग्रस्त जगहों पर अविलंब मरम्मत कराने और सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग विभाग से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें