बजाज की ओर से किसी भी बाइक खरीद पर एक से पांच हजार की छूट
सहरसा। बजाज टु वह्वीलर के अधिकृत विक्रेता जिनका शोरूम गीता प्रदीप साह आटोमोबाइल सहरसा...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें
सहरसा। बजाज टु वह्वीलर के अधिकृत विक्रेता जिनका शोरूम गीता प्रदीप साह आटोमोबाइल सहरसा मे डॉली पेट्रोल पंप के बगल में यादव चौक पर तथा श्री निवास प्रदीप शाह आटोमोबाइल्स, बाईपास रोड मधेपुरा में है। धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर बजाज की ओर से किसी भी मोटरसाईिकल की खरीद पर एक हजार से पांच हजार तक की नगद छूट दी जा रही है। अग्रिम बुकिंग पर कम्पनी की ओर से एप्पल कम्पनी का एक स्मार्ट वाच बिल्कुल मुफ्त तथा अन्य उपहार भी दिया जा रहा है। अग्रिम बुकिंग सहरसा 7079934842 तथा मधेपुरा मेइ 7368983564 नम्बर पर की जा सकती है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
