ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसावज्रपात से एक की मौत

वज्रपात से एक की मौत

गोलमा पूर्वी पंचायत के घोघनपट्टी बस्ती स्थित वार्ड 3 में गुरुवार की सुवह पशु का चारा देने बासा पर जा रहे एक युकक सड़क किनारे गिरे बिजली का एलटी तार के चपेट में आने से मौत हुआ। परिजनों के अनुसार रंजीत...

वज्रपात से एक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 17 Sep 2020 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

गोलमा पूर्वी पंचायत के घोघनपट्टी बस्ती स्थित वार्ड 3 में गुरुवार की सुवह पशु का चारा देने बासा पर जा रहे एक युकक सड़क किनारे गिरे बिजली का एलटी तार के चपेट में आने से मौत हुआ। परिजनों के अनुसार रंजीत कुमार 28 वर्ष पिता किष्टो यादव गुरूवार के अहले सुवह उठाकर घर से थोड़ी दूर अपने बासा पर पशु को चारा देने जा रहा था। सड़क पर गिरे बिजली की एलटी तार में करंट रहने से उसके चपेट आकर फैका गया। परिजनों ने अचेता अवस्था में पीएचसी पतरघट ले गया। जहां मौजूद डाक्टर बी.के. प्रशांत ने मृत घोषित किया। युवक के मौत की खबर फैलते ही घर गांव मे कोहराम मच गयु। मृतक अपने पिछे माता पिता, पत्नी सहित दो बचिया छोड़ गया है। मृतक की मां उर्मिला देवी, पत्नी कंचन देवी, बच्चीं मुस्कान एवं अभिलाषा, भाई संजीत कुमार, पिता किष्टो यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। मुखिया इन्द्रदेव यादव, सरपंच विशुनदेव यादव, उप सरपंच ललन यादव, इन्डियन यादव, रमण यादव, पैक्स अध्यक्ष बिलो यादव, चन्द्रकिशोरयादव, बचनदेव यादव सहित कई ने सरकारी स्तर से मृतक को आर्थिक सहयोग दिलवाने का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें