ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा जिले में लगातार घट रही है कोरोना मरीजों की संख्या

सहरसा जिले में लगातार घट रही है कोरोना मरीजों की संख्या

सहरसा | नगर संवाददाता सहरसा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कम...

सहरसा जिले में लगातार घट रही है कोरोना मरीजों की संख्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 01 Feb 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा | नगर संवाददाता

सहरसा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कम हो रही है। सक्रिय केसों की संख्या में भी लगातार कमी हो रही है। जिले में छह मई को महाराष्ट्र के नंदुरबार से आयी ट्रेन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का खाता खुला था।

जिसके बाद लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती गई। आम आदमी से लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद सक्रिय केसों की संख्या भी घटने लगी। कोविड 19 रोकथाम एवं कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के नियंत्रण में 3.61 लाख से अधिक लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट, ट्रु नेट, आरटी पीसीआर टेस्ट किया जा चुका है और अभी जांच जारी ही है। 26 जनवरी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 6724 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें से 6703 रोक मुक्त हो चुके हैं।चार डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में 470 बेड सहित अतिरिक्त नौ कोविड केयर सेंटर में 950 बेडों की क्षमता है। चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस विभाग, जिला के विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोनटांयन सेंटर व अस्पतालों में पीड़ितों की सेवा किया।कोरोना से बचाव के लिए समुचित संख्या में पीपीई कीट, गलब्स, सर्जिकल मास्क उपलब्ध है।

जनवरी महीने में करीब 40 हजार जांच :एक जनवरी से लेकर अब तक जिले के विभिन्न केंद्रों पर करीब 40 हजार लोगों का कोरोना जांच किया गया है। लेकिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी कम है। इस दौरान अबतक करीब 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में सदर अस्पताल, सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी नवहट्टा, सौरबाजार, सलखुआ, महिषी, कहरा, पीएचसी बनमाईटहरी, पंचगछिया, पतरघट, सोनवर्षा राज, यूपीएचसी नियामत टोला, यूपीएचसी सहरसा बस्ती सहित मोबाइल वैन, ट्रु नेट व आरटीपीसीआर जांच अभियान चल रहा है।

16 जनवरी से चल रहा है टीकाकरण :जिले में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु है। पहले चरण में पंजीकृत सरकारी, निजी स्वास्थ्य संस्थानों और आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 21 सौ से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। पहले चरण के लिए करीब 87 सौ लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है। पहले चरण का टीकाकरण 10 फरवरी तक चलेगा। सहरसा जिले को कोविशील्ड का 1026 वायल यानि 10 हजार 260 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें