ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसादो माह बाद भी आरोपी डीलर पर कार्रवाई नहीं

दो माह बाद भी आरोपी डीलर पर कार्रवाई नहीं

नवहट्टा | एक संवाददाता बीते मार्च महीने में नौला पंचायत के वार्ड नं 06,07

दो माह बाद भी आरोपी डीलर पर कार्रवाई नहीं
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 14 Jun 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

नवहट्टा | एक संवाददाता

बीते मार्च महीने में नौला पंचायत के वार्ड नं 06,07 के दर्जनों लाभुकों द्वारा पैक्स द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकान में राशन किरासन तेल वितरण में धांधली करने को लेकर अक्टूबर 2020 से ही मार्च 2021 तक पैक्स द्वारा राशन किरासन तेल वितरण नहीं करने एवं खाद्यान्न गबन करने को लेकर शिकायत की गई थी।

लाभुकों की शिकायत पत्र पर सीओ सह प्रभारी आपुर्ति अधिकारी अबु अफसर द्वारा 19 मार्च को जनवितरण प्रणाली के नौला पैक्स स्थित दुकान की जांच किया गया था। जांच के दौरान दुकान में विभाग द्वारा आवंटित राशन व किरासन तेल नहीं पाया गया था। पैक्स प्रबंधक राजकुमार यादव भी दुकान से अनुपस्थित पाए गए थे। मौजूद लाभुकों द्वारा महीनों से राशन नहीं देने की शिकायत की पुष्टि करते हुए पैक्स प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई गई थी।अनियमितता की जांच के दौरान पुष्टि होने पर प्रभारी आपुर्ति अधिकारी द्वारा एसडीओ को कार्रवाई हेतू जांच रिपोर्ट भेंजी गई थी। 26 अप्रैल को पैक्स प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी डीलर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें