National Income-Merit Scholarship Scheme Over 88 Students Pass Exam in Saharsa उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को हर महीने मिलेगी छात्रवृत्ति राशि, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNational Income-Merit Scholarship Scheme Over 88 Students Pass Exam in Saharsa

उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को हर महीने मिलेगी छात्रवृत्ति राशि

सहरसा में 88 से अधिक छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों को एनएसपी पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 11 Aug 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं  को हर महीने मिलेगी छात्रवृत्ति राशि

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को हर महीने छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। जिले के 88 से अधिक छात्र छात्राएं इस बार राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल हुए हैं। उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए नेसनल स्कालरशिप पोर्टल यानी एनएसपी वर्ष 25-26 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन तथा पूर्व सत्र के भी छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए एनएसपी पर आवेदन का रिन्यूअल का किया जाना है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा सभी डीईओ व माध्यमिक डीपीओ को पत्र भेजकर कहा कि माध्यमिक छात्रवृत्ति अनुभाग, विभाग स्कूल शिक्षा और साक्षरता मंत्रालय,शिक्षा, भारत सरकार के आलोक में 25-26 के राष्ट्रीय आय-राह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के सफल लाभार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर रजिस्ट्रेशन कर प्राषवृत्ति हेतु ससमय फ्रेश ऑनलाइन आवेदन करना है एवं एनएमएमएसएस परीक्षा 22 23 एवं 24 में सफल एवं अर्हताधारक छात्र छात्राओं को एन एस पी पर वर्ष 25-26 की छात्रवृत्ति हेतु एप्लीकेशन ऑनलाइन रिन्यूअल किया जाना है।

इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आवेदन का ससमय वेरिफिकेशन किया जाना है। लेकिन अबतक छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए फ्रेश ऑनलाइन ए आवेदन रिन्यूअल ऑनलाइन आवेदन का इनो जेवेल एवं डीएनओ लेवल पर वेरिफिकेशन कार्य नहीं किया जा रहा है। इसलिए एन एस पी के संबंध में 19. जनवरी 25 को आयोजित परीक्षा में सफल छात्र छात्रा शैक्षिक सत्र 25-26. अर्थात् कला नौ छात्रवृत्ति के लिए एन एस पी पर फ्रेश रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् ऑनलाइन अप्लाई करने का निर्देश दिया है। तिथि किया गया निर्धारित : नेशनल आनलाइन पोर्टल का टाइम लाइन जारी किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, अशुद्धि आवेदन का वेरिफिकेशन 15 सितम्बर तक, इंस्टिट्यूट नोडल ऑफिसर वेरिफिकेशन 15 सितम्बर, डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर वेरिफिकेशन 30 सितम्बर तक किया जाएगा। प्रतिदिन ऑफिसर आवेदनों का करें वेरिफिकेशन : प्रतिदिन इंस्टिट्यूट नोडल ऑफिसर (इएनओ) एवं डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर (डीएनओ) द्वारा एन एस पी पर आवेदनों का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही एन एस पी पोर्टल पर किये जा रहे ऑनलाइन फ्रेश एवं रिन्यूअल आवेदन की लगातार मोनित शत्-प्रतिशत् ऑनलाइन आवेदन एवं ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने है। वर्ष 25-26 के लिए एन एस पी पर फ्रेश आवेदन सबमिट करने के लिए एन एस पी पर वन टाइम रेप (ओटीआर) आवश्यक होता है। जरुरी कागजात : छात्रवृत्ति के 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के छात्र छात्रा के लिए आधार मेंडेटरी होगा । ऐसे सभी मामलों में जहाँ नाबालिग आवेदन का आधार ईआईडी प्रदान नहीं किया गया है, कम से माता पिता, कानूनी अभिभावक में से एक का आधार आवश्यक होगा। छात्रवृत्ति से वंचित होने वाले के हेल्प डेस्क : इस महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी छात्र छात्रा के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर हेल्प डेस्क, एनआईसी (एनएसपी) फोन नंबर भी जारी किया गया कहते डीपीओ : सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जाना है। इसके लिए निर्देश दिया गया है। शालिनी जागृति, डीपीओ माध्यमिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।