हत्या पर जताया दुख, सरकार पर उठाए सवाल
18 दिसंबर को राजेश साहा उर्फ राजू की हत्या के बाद पूर्व विधायक किशोर कुमार ने उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजू जैसे ईमानदार व्यक्ति की हत्या से समाज को क्षति हुई है।...

सहरसा। बीते 18 दिसंबर को हुई राजेश साहा उर्फ राजू की हत्या पर ाूर्व विधायक किशोर कुमार मृतक के आवास पर पहुंचकर परिजनों सेि मल संवेदना जतायी। उन्होंने मृतक की पत्नी और बेटों, रंजन और राणा साहा से मिलकर दु:ख को साझा करते हुए कहा, राजू जैसे ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति की हत्या से समाज को बड़ी क्षति हुई है। परिजनों ने बताया कि राजू का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं था। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का है। पूर्व विधायक ने इस घटना के लिए बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।